जमुई IMA शिविर में बजरंग दल ने किया रक्तदान।आम लोगों से रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने की अपील की। सदर अस्पताल जमुई स्थित ब्लड बैंक में IMA द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में बजरंग दल के सहयोग से जिला संयोजक राजा केशरी के नेतृत्व में बजरंग दल के कई कार्यकर्ताओं ने सेवा सुरक्षा संस्कार के अपने मंत्र और विश्व कल्याण हेतु रक्तदान महादान के संकल्प को पूरा करने हेतु रक्तदान किया जिसमें मुख्य रुप से बजरंग दल संयोजक राजा केशरी, सुमन कलवार, सुमित भगत, रिषभ केशरी, रूपेश साह आदि ने रक्तदान किया साथ ही कई और युवाओं से रक्तदान कराया ताकि समय पर जरूरत मंद लोगों को रक्त मिल सके और लोगों की जिंदगी को बचाया जा सके इसके साथ ही बजरंग दल जिला गौ रक्षा प्रमुख शुभम कलवार ने जमुई जिला के हिन्दू लोगों अपील किया कि संगठन से जुड़कर समाज के सेवा भाव हेतु कार्य करें इसके साथ ही इक्षुक युवाओ के लिए संपर्क नंबर भी जारी किया जो इस प्रकार है 11.राजा केशरी जिला संयोजक (+91 95343 62019), 2.शुभम कलवार जिला गौ रक्षा प्रमुख (7644986477)
|