शेखपुरा का प्रियतम लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र को किया गौरवान्वित।बधाई का लगा तांता।

शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत जयमंगला गांव निवासी श्री राजेंद्र सिंह के पौत्र एवं श्री भूषण सिंह के पुत्र प्रियतम सिंह ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।शेखपुरा जिला अंतर्गत जयमंगला गांव का प्रियतम को देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) में आयोजित पासिंग आउट परेड में प्रियतम सिंह को लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त हुआ। इस समारोह में कुल 419 कैडेट्स भारतीय सेना का हिस्सा बने, जिनमें 32 कैडेट मित्र राष्ट्रों से थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीलंका के लेफ्टिनेंट जनरल लासंथा रोड्रिगो थे।इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने उनके पिता श्री भूषण सिंह (जो कोलकाता मेट्रो में RPF में सब-इंस्पेक्टर हैं), माता श्रीमती नीता सिंह, तथा उनकी धर्मपत्नी श्रुति प्रिया सिंह भी उपस्थित रहीं। लेफ्टिनेंट प्रियतम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और परिवार को दिया।प्रियतम सिंह दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़े हैं। उनके पिता की कोलकाता में पोस्टिंग होने के कारण उनकी प्रारंभिक शिक्षा पश्चिम बंगाल के बंदेल में हुई। उनके छोटे भाई पुरुषोत्तम सिंह नौसेना मुख्यालय, दिल्ली में राइटर के पद पर कार्यरत हैं।इस उपलब्धि पर उनके परिवार के साथ-साथ गांव के लोगों में भी खुशी की लहर है। गांव के वरिष्ठ नागरिक श्री अरुण सिंह, श्री सुनील सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें