जमुई का विकास योजनाओं का मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा किया समीक्षा।दिए कई आवश्यक निर्देश।

मुख्य सचिव ने जमुई की विकास योजनाओं की समीक्षा की

केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान

 

बिहार के मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दक्षिणी बिहार के जिलों की केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस क्रम में जमुई जिले की भी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को समयबद्ध कार्यान्वयन एवं योजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जमुई जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार (भा.प्र.से.) ने जिला प्रशासन की ओर से बैठक में भाग लिया। वे जमुई स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से बैठक में जुड़े। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जमुई में विभिन्न विकास योजनाएं तेजी से क्रियान्वित हो रही हैं। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं ताकि निर्धारित समयसीमा के भीतर योजनाओं को पूर्ण किया जा सके।उन्होंने यह भी बताया कि लाभुकों को योजनाओं का समुचित लाभ मिल रहा है और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को प्राथमिकता के आधार पर लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी, इंडियन ऑयल के प्रतिनिधि, तकनीकी विभागों के अधिकारी सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों को आत्मसात कर उनके अनुरूप कार्य करने की प्रतिबद्धताजताई

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें