जमुई , संजय कुमार सिन्हा
————————————-
ब्रेकिंग न्यूज।
•••••••••••••••••
जिला डेस्क।
**************
दिवंगत दादा को श्रद्धांजलि देने आएंगे “सरकार” , स्वागत के लिए जिला प्रशासन हो रहा है तैयार।
•••••••••••••••••••••••••••••••••
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 जून को जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत नयागांव आएंगे और यहां दिवंगत केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह उर्फ पूज्य दादा के पावन पुण्य तिथि के अवसर पर उनके समाधि स्थल पर जाकर उन्हें नमन करेंगे। ” सरकार ” के आगमन को देखते हुए इलाके में उल्लास और उमंग का माहौल नजर आ रहा है।
जिला कलेक्टर श्री नवीन ने मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए नयागांव का परिभ्रमण किया और वांछित बिंदुओं पर निगाह डाली। हेलीपैड निर्माण , सुरक्षा , सड़क , यातायात , चिकित्सा , पेयजल , बिजली , अग्निशमन , स्वच्छता आदि महत्वपूर्ण विषयों का गंभीरता से जायजा लिया और विभागीय पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर सभी वांछित तैयारी पूरी की जा रही। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक अधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। किसी भी स्तर पर चूक का आभास न हो , इसका ख्याल रखा जा रहा है। डीएम ने नागरिकों से भी यथोचित सहयोग की अपील की।
एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर जवानों की तैनाती की जाएगी। ऊंचे-ऊंचे मकान की छतों पर भी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस अधिकारी और जवान सजग एवं सचेत रहेंगे। यातायात का भी सुदृढ़ इंतजाम किया जा रहा है। एसपी ने भी स्वजनों से सकारात्मक सहयोग की अपील की।
विधायक श्रेयसी सिंह , एसडीएम सौरभ कुमार , एसडीपीओ सतीश सुमन , नजारत उप समाहर्ता अमु आमला , ओएसडी नागमणि कुमार वर्मा , कार्यपालक अभियंता ई. प्रिंस कुमार , गिद्धौर के बीडीओ , सीओ आदि पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।