बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन और जीविका से जुड़ी महिलाओं का मानदेय सहित अन्य लाभ के लिए स्वीकृति दिए जाने पर लोग है प्रसन्न।

रिपोर्टर: संजय कुमार सिन्हा

जमुई।

मुख्यमंत्री द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक
=========================================================
• जीविका कैडर के मानदेय में वृद्धि
• सभी प्रखंडों के सरकारी संस्थानों में जीविका दीदी की रसोई खोले जाने की घोषणा
• सभी पंचायतों में विवाह भवन
• मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा से जीविका दीदियों में उत्साह
=========================================================
महिला संवाद कार्यक्रम की समाप्ति के साथ ही महिलाओं की आकाँक्षाओं का अमलीजामा पहनाने का काम राज्य सरकार के द्वारा किया जाने लगा है| महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान राज्य भर में लाखों की संख्या में महिलाओं की अपेक्षाएं व आकांक्षाएं निकल कर आई है| जिस पर अमल करते हुए सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धजन, विधवा, दिव्यांगजन को मिलने वाली पेंशन की राशि 400 रूपया प्रतिमाह से बढाकर 1100 कर दिया गया है| जीविका कैडर के मानदेय में वृद्धि, सभी पंचायतों में विवाह भवन, जीविका दीदियों को दिए जाने वाले ऋण पर ब्याज दर को 12% से घटाकर 7% एवं सभी प्रखंडों के सरकारी संस्थानों में जीविका दीदी की रसोई खोले जाने की घोषणा की गई|
शनिवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर आयोजित समीक्षात्मक बैठक में यह निर्णय लिया गया|
समीक्षात्मक बैठक का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया | समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में प्रातः 11 बजे से इस बैठक का सीधा प्रसारण जिला पदाधिकारी जमुई श्री नवीन की उपस्थिति में दसों प्रखंड के संकुल संघ से जुड़ी जीविका दीदियाँ, अपर समाहर्ता, ओएसडी नागमणि वर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार, सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं जीविका के सभी जिला स्तरीय प्रबंधकों के द्वारा देखा और सुना गया|
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 18 अप्रैल 2025 से 20 जून 2025 तक राज्यभर में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया की 70 हजार से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें 1 करोड़ 55 लाख से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से मिली प्रतिक्रियाओं और अपेक्षाओं को माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त आकांक्षाओं पर काम किया जा रहा है और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। इसके अलावा सभी पंचायतों में विवाह भवन, जीविका कैडर्स के मानदेय में वृद्धि, जीविका दीदियों को दिए जाने वाले ऋण पर ब्याज दर घटाकर 7 प्रतिशत एवं सभी प्रखंडों के सरकारी संस्थानों में जीविका दीदी की रसोई खोले जाने की बात मुख्यमंत्री के द्वारा कही गई|
संवाद कक्षं में उपस्थित भारत संकुल संघ की पिंकी देवी, एकता से जानकी देवी, आजाद से गुडिया देवी, नारीशक्ति से रीना रानी, मुस्कान से शीला देवी, संघर्ष से सुनीता देवी, कुशल से बबिता देवी, प्रगति से बबिता देवी, स्वाभिमान से सुनीता देवी, दर्पण से सोनी देवी, तिरंगा से अनार देवी एवं पहल से शीला देवी ने माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा का खुले दिल से स्वागत किया| वहीं जिला पदाधिकारी जमुई श्री नवीन ने जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणा के लिए बधाई दी| तत्पश्चात जिला पदाधिकारी ने संकुल संघ की दीदियों से एक-एक कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और आगे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किये|
इस अवसर पर दसों प्रखंड के बीपीएम्, सभी जिला स्तरीय प्रबंधक, लेखापाल एवं कार्यालय सहायक मौजूद थे|

चकाई की पार्वती देवी ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी अपनी बात
======================================================
पटना में आयोजित राज्यस्तरीय समीक्षात्मक बैठक में 38 जिलों से संकुल संघ की दीदियाँ शामिल हुईं| जमुई जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत आराधना संकुल संघ की अध्यक्ष पार्वती देवी ने माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष राज्य भर में ग्राम संगठन स्तर पर महिला संवाद कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, हमलोग सुनते आये हैं, की माता-पिता अपनी बेटियों के विवाह के लिए कर्ज लेते हैं, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री जी ने हम महिलाओं के उत्थान के लिए विश्व बैंक की सहायता से राज्य में जीविका परियोजना की शुरुआत की, जिसकी बदौलत आज 38 जिलों में जीविका से जुड़ी महिलाएं आत्मनिर्भर एवं संगठित होकर समूह से जुड़कर काम कर रही हैं| मुख्यमंत्री के समक्ष पार्वती देवी ने प्रखंड स्तर पर मडुआ की खेती से जुड़ी महिला किसानों के लिए संकुल संघ स्तर पर मडुआ से बंनने वाले उत्पादों के लिए मशीनरी की उपलब्धता, प्रशिक्षण केंद्र एवं महिलाओं को स्वरोगार हेतु पंचायत स्तर पर सिलाई केंद्र खोलने की मांग रखी|

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें