महानिबंधक को भगवान विष्णु का प्रतीक चिन्ह देकर बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव ने किया सम्मानित.
हाइकोर्ट के महानिबंधक से मिले विधिज्ञ संघ के संयुक्त सचिव
शेखपुरा:- पटना हाईकोर्ट के महानिबंधक प्रदीप कुमार मलिक से मिलकर जिला विधिक संघ के संयुक्त सचिव चंद्रमौली यादव ने शेखपुरा के विभिन्न न्यायालयों में रिक्त पदों पर जजों की नियुक्ति करने की मांग की है. इस मौके पर संयुक्त सचिव ने बताया कि शेखपुरा कोर्ट में एडीजे -1सह स्पेशल कोर्ट एससी -एसटी के जज एवं मजिस्ट्रेट के पद खाली पड़े हैं.न्यायालयो में पद रिक्त रहने से मामले के निष्पादन में विलंब हो रहा है एवं व्यवहार न्यायालय शेखपुरा में डाकघर की सुविधा उपलब्ध कराने का मांग किया संयुक्त सचिव ने महानिबंधक को बताया कि शेखपुरा में व्यवहार न्यायालय, समाहरणालय आदि बहुत सारे कार्यालय एक ही स्थान पर स्थित है तथा शहर का मुख्य बाजार कटरा चौक / चॉदनी चौक भी काफी नजदीक है। व्यवहार न्यायालय में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट आदि का कार्य होता है, परन्तु डाकघर दूर रहने के कारण मुकदमें के पक्षकारो न्यायालय कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी, अधिवक्ताओ, अधिवक्ता लिपिकगण आदि को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।महानिबंधक ने आश्वासन दिया है कि आपके मांगों को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशके समक्ष रखा जाएगा!