शेखपुरा कोर्ट से उच्च न्यायालय तक की सफर। बधाईयों का लगा तांता।

शेखपुरा कोर्ट के कर्मी ने पटना उच्च न्यायालय के ट्रांसलेटर सह प्रूफ़ रीडर की परीक्षा में बाजी मारी! जिला जज सहित न्यायालय कर्मियों ने दी बधाई! 

 

मोहम्मद शाहनवाज को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए प्रदेश संगठन सचिव अजीत कुमार एवं अन्य कर्मचारी गण

 

 

शेखपुरा।शेखपुरा कोर्ट के कर्मी ने पटना उच्च न्यायालय के ट्रांसलेटर की परीक्षा में बाजी मारीमें सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। दूसरे प्रयास में इस सफलता पर उन्होंने अपने परिवार के साथ-साथ अपने जिला शेखपुरा का नाम भी रोशन किया है। पटना उच्च न्यायालय के ट्रांसलेटर परिणाम आते ही जिला न्यायालय में खुशी की लहर दौड़ गई। जिला जज पवन कुमार पांडे ने न्यायालयकर्मी मोहम्मद शाहनवाज की सफलता पर बधाई दी। इसके साथ ही जिला न्यायालय कर्मचारी संघ ने भी उत्साह के साथ उन्हें बधाई देते हुए मिठाई बाटकर जश्न मनाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार राज व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन सचिव व जिला न्यायालय कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मोहम्मद शाहनवाज 2018 में शेखपुरा न्यायालय में कार्यालय सहायक के रूप में अपना करियर शुरू किया था। पटना उच्च न्यायालय र के द्वारा2025 आयोजित ट्रांसलेटर सह प्रूफ़ रीडर की परीक्षा में सफलता हासिल किया। न्यायालयकर्मी के इस सफलता पर जिला अधिवक्ता संघ ने भी खुशी का इजहार किया है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, संयुक्त सचिव चंद्रमौली यादव, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं के साथ-साथ बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी सत्यार्थ सिंह, संगठन सचिव अविनाश कुमार, अजीत कुमार, जिला न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम, सचिव कुमारभ मंजेश संयुक्त सचिव अनिल कुमार, उपाध्यक्ष धीरज कुमार, सत्येंद्र कुमार, नाजीर अशोक कुमार चौधरी, राकेश कुमार विश्वकर्मा के साथ-साथ अन्य सहयोगियों ने उनके सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा जिला न्यायालय के न्यायाधीशों को दिया है। जिनमें से कई अभी पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति भी के पद को सुशोभित कर रहे है । उन्होंने बताया कि न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं के साथ कार्य करते हुए उन्हें चीजों और परिस्थितियों को व्यावहारिक रूप से समझने में काफी मदद मिली।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें