जमुई , संजय कुमार सिन्हा
—————————————
ब्रेकिंग न्यूज।
••••••••••••••••
जिला डेस्क।
***************
लायंस क्लब ने बैठक कर समाजसेवा से जुड़े कार्याें पर किया मंथन , पर्यावरण संरक्षण के लिए किया वृक्षारोपण।
•••••••••••••••••••••••••••••••••
लायंस क्लब जमुई की बैठक रविवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रशाल में हुई। नव पदस्थ अध्यक्ष राजीव रंजन भालोटिया ने बैठक की अध्यक्षता की। निवर्तमान सचिव विजय कुमार सर्राफ , श्रीकांत केशरी , मनोज कुमार सिंह , अशोक कुमार सिंह , भोला रजक , डॉ. सुमन , डॉ. रिंकी , रविन्द्र बरनवाल , कुसुम सिन्हा , उर्मिला बरनवाल , पूनम बरनवाल , डॉ. गुरुशरण लाल , डॉ.ए.मोदी , प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा , शिक्षक अनिल कुमार सिन्हा आदि सम्मानित जनों ने बैठक में हिस्सा लिया और भविष्य की कार्य योजनाओं पर अपने-अपने विचार साझा किए। ओपीएस की बेटियों ने जहां स्वागत गान और नृत्य से अभ्यागतों का अभिनंदन किया वहीं विद्यालय के बैंड ग्रुप ने बैंड धुन और सैल्यूट से मेहमानों के हृदय में सम्मान जगाया। राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने शायराना अंदाज में बैठक का मंच संचालन किया और खूब तालियां बटोरी। कोषाध्यक्ष अनुपम कुमार ने ध्यानवाद ज्ञापन कर आगत मेहमानों के प्रति आभार जताया। गणमान्य लोगों ने बैठक के अंत में पाठशाला परिसर में गाछ रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया।
जोनल चेयरपर्सन ऋतु अग्रवाल ने मुख्य मेहमान के रूप में अग्नि ज्योति प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ करते हुए कहा कि लायंस क्लब दुनिया का सबसे बड़ा सेवा संगठन है। इसका मूल उद्वेश्य समुदाय की सेवा करना है। यह संगठन स्वास्थ्य , शिक्षा , पर्यावरण , आपदा राहत जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निःस्वार्थ भाव से सेवा कर उपलब्धियों का कीर्तिमान खड़ा किया है। क्लब रोज नई गाथा गढ़ रहा है , जो देश-दुनिया के लोगों के लिए प्रेरणा दायक है। ऋतु अग्रवाल ने लायंस क्लब जमुई के कार्यों और उपलब्धियों को अंगीकार करते हुए यहां के लोगों की जमकर तारीफ की। उन्होंने लोगों से झाझा में लायंस क्लब की शाखा खोले जाने के लिए जरूरी प्रयास किए जाने का आग्रह करते हुए बैठक आयोजन के लिए संगठन की जिगर से सराहना की। वहीं विशिष्ट मेहमान डॉ. संजीव अग्रवाल ने कहा कि भारत में लायंस क्लब से साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं जो दुनिया में सबसे अधिक है।उन्होंने संगठन को और ताकतवर बनाए जाने का आग्रह किया। वहीं नव पदस्थ अध्यक्ष राजीव रंजन भालोटिया ने कहा कि अमेरिका के ओक ब्रुक में 07 जून 1917 को लायंस क्लब ने अवतार लिया। इसके जन्मदाता मेल्विन जोंस ने उसे पंख दिया जो आज पूरे दुनिया में उड़ान भरने का काम कर रहा है। उन्होंने पूरे विश्व इस संगठन के एक करोड़ चालीस लाख से ज्यादा सदस्य रहने की जानकारी देते हुए कहा कि लायंस क्लब सेवा का परचम लहरा रहा है। उन्होंने जमुई में इसके और विस्तार किए जाने की बात कही।
लायंस क्लब जमुई के नव पदस्थ सचिव डॉ.मनोज कुमार सिन्हा ने आगत अभ्यागतों को अंग वस्त्र , पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान करते हुए कहा कि लायंस क्लब जमुई शीघ्र ही भूखे लोगों के लिए मुफ्त में भोजन की व्यवस्था करेगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए जिला में गाछ रोपो मुहिम चलाए जाने का ऐलान करते हुए कहा कि स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर भी कार्य योजना में शामिल है। उन्होंने स्वास्थ्य , शिक्षा , आपदा राहत आदि के क्षेत्र में भी यथोचित कार्य किए जाने की बात कही। डॉ.सिन्हा ने लोगों से सकारात्मक सहयोग की अपील की।
निवर्तमान सचिव श्रीकांत केशरी , पूर्व कोषाध्यक्ष भोला रजक आदि ने भी बैठक को संबोधित किया और लायंस क्लब की नीतियों एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। नव पदस्थ कोषाध्यक्ष अनुपम कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
|
जमुई लायंस क्लब ने किया वृक्षारोपण,एक वृक्ष मां के नाम समर्पित।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)