जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने अपने टीम का युवा कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम जिला चुनाव हेतु नामांकन करवाया। शनिवार को जिला अध्यक्ष के लिए लकी गोस्वामी एवं शाहबाज आलम का जिला अध्यक्ष पद पर नामांकन किया साथ घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष के लिए कमलेश पाल एवं साकची प्रखंड अध्यक्ष के लिए सुमित साहू का नामांकन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मजदूर नेता रघुनाथ पांडे एवं पूर्व छात्र नेता परविंदर सिंह मौजूद थे। राकेश साहू ने बताया 6 जुलाई शाम 5 बजे तक नामांकन प्रतिक्रिया चलेगा। उसके बाद सदस्यता अभियान एवं वोटिंग की प्रतिक्रिया प्रारंभ होगी। सदस्यता अभियान वोटिंग 15 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा।
|