रिपोर्टर_विशाल सिन्हा
जमशेदपुर।
झारखंड छात्र मोर्चा द्वारा उपायुक्त को शिक्षा सत्र 24//26 को अंगीभूत महाविद्यालय से ही पूर्ण करने ज्ञापन
*****************************
जमशेदपुर – आज झमुमो झारखंड मुक्ति मोर्चा के छात्र इकाई के द्वारा झारखण्ड राज्य अंतर्गत विभिन्न विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयो से वर्ग -11 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को 12 वीं की वर्तमान सत्र उसी महाविद्यालय से पूर्ण कराने सम्बन्धी आग्रह पर विचार करने के सम्बन्ध मे उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा l
मुख बिंदु में छात्र इकाई ने बोला कि *राज्यपाल सचिवालय, झारखण्ड रांची के कार्यालय से संयुक्त सचिव के हस्ताक्षर से निर्गत पत्र पत्रांक 1495 दिनांक 30/05/2025 के आदेश पर* राज्य के सभी विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयो में शैक्षणिक सत्र 2024/2026 के छात्र/ छात्राओं जिन्होंने अभी अभी 2025 में अपनी 11 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है, उनके समक्ष एक गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है l इस आदेश से शैक्षणिक *सत्र 24 /26 के छात्र-छात्राओं का भविष्य* असुरक्षित एवं राजनीति का शिकार होता रहा है l
भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 को राज्यों के साथ परस्पर संबंध में बनाते हुए क्रमबद्ध रूप से संपूर्ण भारत में वर्ष 2026 तक प्रभावी बनाना था लेकिन झारखंड राज्य में 1 वर्ष पूर्व ही राज्यपाल सचिवालय ने सभी विश्वविद्यालय को निर्देश जारी कर इंटर की पढ़ाई अंगीभूत महाविद्यालय से बंद करवा दी है l
नए शैक्षणिक सत्र 25/27 की पढ़ाई अंगीभूत महाविद्यालय से बंद किया जाना उचित है लेकिन चालू शैक्षणिक सत्र 24/26 के छात्र /छात्राओं की पढ़ाई को बाधित किया जाना किसी भी दृष्टिकोण से न्याय संगत नहीं प्रतीत होता हैl
इस कार्यक्रम में झारखण्ड छात्र मोर्चा के कोल्हान सचिव पप्पू यादव ,जिला अध्यक्ष कृष्णा कामत, नगर अध्यक्ष बिपिन शुक्ला, विनीत सहगल,विशाल होश ,कारण मेहरा,निखिल यादव,शुभम,गुलाब अंसारी,उपस्तितरहे ।