जमुई एसडीएम ने मतदाता गणना प्रपत्र भरकर निर्वाचकों को किया जागरूक।
•••••••••••••••••••••••••••••••••
जमुई एसडीएम सौरभ कुमार ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने प्रकोष्ठ में मतदाता गणना प्रपत्र भरा। 241 जमुई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 97 के बीएलओ विजय कुमार पांडे ने उन्हें प्रपत्र देकर इसे यथोचित जानकारी के साथ भरवाया। एसडीएम ने जरूरी दस्तावेज के साथ गणना प्रपत्र बीएलओ को समर्पित किया।
सौरभ कुमार ने कहा कि 26 जुलाई के पूर्व सभी मतदाता अपना गणना प्रपत्र अपने बीएलओ से प्राप्त कर उसे भरकर उन्हें समर्पित करें या स्वयं निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाइन करें। एसडीएम ने बीएलओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित तिथि के भीतर घर-घर जाकर मतदाता गणना प्रपत्र निर्वाचकों को उपलब्ध कराएं। भरा हुआ प्रपत्र उनसे प्राप्त कर तय तिथि के भीतर ऑनलाइन करें। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है। सौरभ कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की जड़ों को और ज्यादा मजबूत करने के लिए लायक नागरिकों को अनिवार्य रूप सेनिर्वाचकबना चाहिए