*नेशनल कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की रेबीज से मौत: कुत्ते काटने के 3 महीना बाद*हुई मौत।खेल प्रेमियों में शोक की लहर।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के फराना गांव के रहने वाले नेशनल खिलाड़ी की एक दर्दनाक घटना में अंत, नेशनल लेवल के कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी का निधन हो गया है। कुछ 3 महीने पहले बृजेश ने एक छोटे कुत्ते के बच्चे को नाले से बाहर निकाला था और जान बचाई थी, इस दौरान कुत्ते ने उनकी उंगली पर काट लिया था। शुरुआत में उन्हें लगा कि यह मामूली काट है और कोई गंभीर समस्या नहीं होगी।
कई महीनों तक कोई लक्षण नहीं दिखे, लेकिन बाद में अचानक उनकी उंगली काली पड़ने लगी, गले में जलन होने लगी और दिखना बंद हो गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बृजेश को रेबीज हो गया है और अब कुछ नहीं किया जा सकता। बृजेश सोलंकी का निधन 27 जून 2025 को हो गया।