जमुई में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली अद्यतन की कार्रवाई संपन्न।
जमुई। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत निर्वाचक नामावली को अद्यतन करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी जमुई के निर्देशानुसार दिनांक 17 जुलाई 2025 को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) द्वारा संबंधित बूथ लेवल एजेंट (BLA) को मृत, दोहरी प्रविष्टि वाले एवं स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई गई।इस सूची के आधार पर BLO एवं BLA द्वारा संयुक्त रूप से संबंधित प्रविष्टियों की जांच की गई और आवश्यकतानुसार शुद्धिकरण की कार्रवाई प्रारंभ की गई। यह कार्रवाई भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संचालित की जा रही है ताकि मतदाता सूची त्रुटिरहित बन सके।जिला प्रशासन द्वारा सभी BLO को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी संदिग्ध प्रविष्टियों की जांच पूरी करें तथा उसके आधार पर नाम विलोपन या संशोधन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दें। इस कार्य में संबंधित पर्यवेक्षकों की निगरानी में सभी आवश्यक अभिलेखों का संधारण भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
–