जमशेदपुर की बेटी ने रचा इतिहास,देश सहित झारखंड का बढ़ाया मान।

जमशेदपुर की बेटी स्नेहा कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रच डाली शानदार जीत।

जमशेदपुर की मानगो गौड़ बस्ती निवासी स्नेहा कुमारी (पिता – कामेश्वर ठाकुर) ने थाईलैंड में आयोजित इंटरनेशनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग एंड इनक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 में 52 किलोग्राम वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत और विशेष रूप से झारखंड की लौहनगरी जमशेदपुर को गौरवान्वित किया है।स्नेहा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे राज्य में खुशी की लहर है। वह नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं। इससे पूर्व भी उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हो चुका था, परंतु आर्थिक अभाव के कारण वे प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकीं थीं।कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर स्नेहा ने इस बार अपनी प्रतिभा को साबित किया है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का झंडा बुलंद करने वाली स्नेहा जैसे खिलाड़ियों को सरकारी और निजी स्तर पर हरसंभव सहयोग मिलना चाहिए, ताकि कोई भी प्रतिभा संसाधनों के अभाव में पीछे न रह जाए।खेल जगत और समाज में स्नेहा की यह उपलब्धि प्रेरणा का स्रोत बन गई है। सरकार से अपेक्षा है कि वह ऐसी प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करे, जिससे झारखंड और देश को भविष्य में और भी गौरवशाली उपलब्धियाँ मिल सकें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें