*स्वामी सहजानंद सरस्वती संस्थान के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर एक दिवसीय आयोजन*
जमशेदूर का प्रसिद्ध स्वामी सहजानंद सरस्वती संस्थान गोविंदपुर के तरफ से जीवन ज्योति फिजियोथेरेपी के माध्यम से डॉक्टरगौतम कुमार भारती के नेतृत्व में गोविंदपुर के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवा कैंप द्वारा फिजियोथैरेपी सेवा दिया गया ।जिसमें लगभग 110 मरीज से ऊपर थे जो तरह तरह के हड्डी एवं नस संबंधित रोगों से पीड़ित थे, उनकी फिजियोथैरेपी का निःशुल्क लाभ देते हुए हुए मेडिसिन का प्रिस्क्रिप्शन तथा नियमित रूप से कुछ खास प्रक्रिया की व्यायाम का सलाह भी दिया गया। इसमें संस्थान के तरफ से मुख्य रूप से अध्यक्ष जलेसर प्रसाद सिंह, सचिव ओम शंकर अर्जुन कुमार विवेक सिंह देवभूषण रिशु सोनी इत्यादि लोग मौजूद रहे इस शिविर में संघ के लोगों भी उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से उत्पल,अजय रमाशंकर आदि मौजूद रहे ।