*कांवरिया बोल बम सेवा संघ द्वारा निकला भव्य कावड़ यात्रा 201 बम*
जमशेदपुर में समाजसेवी एवं निवेदक जीतू सिंह परमार के नेतृत्व में कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया, पिछले तीन सालों से लगातार या आयोजन होती आ रही हैं,इस साल 201 कांवरियों को देवघर ले जाकर पूजा करवाई जाएगी।यह यात्रा मानगो के चाणक्यपुरी कॉलोनी से प्रारंभ होती है।इस कार्यक्रम के दौरान पश्चिमी के विधायक भी मौजूद रहे नीरज सिंह पप्पू सिंह, रणजीत सिंह के साथ पूरे परिवार के सदस्य हर्षोल्लसित होकर कावड़ यात्रा के लिए रवाना हुए, एवं चाणक्यपुरी वासी भी हर्षोल्लास के साथ उपस्थित रहे एनसी मिश्रा, राजीव सिंह, प्रदीप तिवारी, शंकर , सोनू तिवारी ।अजीत कुमार परमार के साथ कावड़ यात्रा निकली गई, जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।