*रक्त दान महा दान द्वारा करीम सिटी कॉलेज*
जमशेदपुर के साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस)इकाई के तहत जमशेदपुर ब्लड बैंक में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।इस शिविर का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आले अली एवं एनएसएस समन्वयक साजिद परवेज के तत्वधन में स्वयं सेवकों ने पूरे जोश के साथ इस कार्यक्रम में भागीदारी बनाए । कुल 16 एनएसएस स्वयंसेवकों – जयकृष्ण, रेहान, सूरज, निलेश, किसान, ऋषिराज, विजय, ज़ैद, सुशांत, आशीष, शाहिद, देव, बेबी ,शाहबाज, आयशा, और प्रकाश ने रक्तदान किया, जो समाज सेवा और मानवीय करुणा का एक प्रेरक उदाहरण है।इन सभी को प्रोत्साहित करने के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज़, परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी. एन. त्रिपाठी, कला एवं समाजशास्त्र संकाय प्रभारी डॉ. अनवर शहाब, और प्रो. जाहिद परवेज उपस्थित रहे। इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए NSS के माध्यम से कहा युवा की अहम भूमिका रही।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज़ ने कहा कि रक्तदान केवल एक सामाजिक कर्तव्य नहीं, बल्कि यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। एनएसएस इकाई भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक व स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रमों का आयोजन होते रहेगा