जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प, महिला समेत तीन लोग घायल।
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरैया बीघा गांव में रविवार को भूमि विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। खेत की जमीन के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच शुरू हुआ विवाद इस कदर बढ़ा कि देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। इस हिंसक झड़प में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना में घायल गीता देवी ने बताया कि उसका पति भोला यादव अपने बड़े भाई प्रकाश यादव से खेत की जमीन के बंटवारे की बात कह रहे थे, ताकि धान की बुआई शुरू की जा सके। इसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई और फिर प्रकाश यादव, उनके पत्नी एवं पुत्र अमरजीत कुमार ने मिलकर भोला यादव पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गीता देवी ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भी बेरहमी से पीट डाला, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहीं प्रकाश यादव ने बताया कि भोला यादव अपने परिवारों के साथ उनके घर पर चढ़कर गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट की गई, जिसमें से प्रकाश यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गये, सभी घायलों का इलाज शेखपुरा के सदर अस्पताल में चल रहा है।