देवघर में श्रावणी मेला की सफलता को लेकर बिहार और झारखंड के अधिकारियों की हुई बैठक,सुविधा और संसाधन पर हुई चर्चा।

रिपोर्टर – राजीव रंजन, देवघर

 

देवघर में श्रावणी मेला 2025 के सफल संचालन को लेकर देवघर में अंतरराज्यीय समन्वय समिति (Inter State Coordination Committee) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संथाल परगना के आयुक्त ने की, जिसमें झारखंड और बिहार—दोनों राज्यों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में मुख्य रूप से सुल्तानगंज से लेकर बाबा बैद्यनाथधाम, देवघर तक की यात्रा पर विशेष ध्यान दिया गया। कांवरियों को यात्रा के दौरान सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक व्यवस्था मिले, इसके लिए दोनों राज्यों के प्रशासनिक समन्वय को मजबूत करने पर जोर दिया गया।

बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा सेवा, जल आपूर्ति, शौचालय, विश्राम स्थल, मार्ग की मरम्मत, बिजली व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, और कानून-व्यवस्था से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके अलावा, CCTV निगरानी, ड्रोन से निगरानी, फर्स्ट एड सेंटर की स्थापना और महिला कांवरियों की सुरक्षा जैसे विषय भी प्राथमिकता में शामिल रहे।संथाल परगना आयुक्त ने कहा कि लाखों कांवरियों की आस्था और सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए हर स्तर पर चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। दोनों राज्यों के अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करेंगे ताकि कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और श्रावणी मेला शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें