देवघर डीसी ने बैंकिंग प्रणाली को सरल बनाए जाने को लेकर किया सकारात्मक पहल।

रिपोर्टर _राजेश रंजन

देवघर।

 

देवघर जिले में वित्तीय समावेशन को सशक्त करने के उद्देश्य से 01 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी पंचायतों में विशेष कैम्प आयोजित किए जाएंगे, जिनमें शून्य बैलेंस पर जनधन खाते खोले जाएंगे, निष्क्रिय खातों को पुनः सक्रिय किया जाएगा और विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पंजीकरण की सुविधा मौके पर ही उपलब्ध कराई जाएगी।इन विशेष शिविरों में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के तहत इच्छुक लाभार्थियों का ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही ऐसे सभी पात्र लोग जो अब तक बैंकिंग सेवाओं से वंचित रहे हैं, उनके लिए जीरो बैलेंस पर बैंक खाता खोलने की व्यवस्था की जाएगी।देवघर उपायुक्त ने बताया कि यह अभियान राज्य और केंद्र सरकार की वित्तीय समावेशन नीतियों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि जिले के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी बैंक प्रतिनिधियों, बीसी एजेंट्स और संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि वे इस अभियान को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ संचालित करें।अभियान के माध्यम से न सिर्फ गरीब और वंचित वर्गों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ा जाएगा, बल्कि सरकारी लाभों का सीधा अंतरण (DBT) भी सुनिश्चित किया जा सकेगा। इससे वित्तीय लेन-देन में पारदर्शिता आएगी और आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर और बिना किसी बिचौलिये के मिलेगा।यह विशेष पहल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें