मुहर्रम को देखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक।
*************************रिपोर्टर :संजय कुमार सिन्हा, सुशील कुमार, राजेश कुमार
जिला कलेक्टर श्री नवीन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में मंगलवाल को मोहर्रम के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई , जिसमें इस त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का निर्णय लिया गया।
डीएम ने लोगों से त्योहार को परंपरागत एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टिकोण से विवादितों की नकेल कसी जाएगी। किसी भी सूरत में माहौल नहीं बिगड़े इसके लिए सजग और सचेत रहने की जरूरत है। पांच-छः साल पूर्व के पंजी का अवलोकन किया जाएगा। इसमें दर्ज विवादित लोगों पर खास नजर रखी जाएगी। धारा 107 के तहत ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नामित लोगों से बंध पत्र भरवाया जाएगा। जिला साइबर सेल और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम दिन-रात सोशल मिडिया पर नजर रखेगी। उपद्रवी और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। छोटी-बड़ी घटनाओं की जानकारी डीएम और एसपी को देना सुनिश्चित करें। मोहर्रम के मद्देनजर मस्जिदों के इर्द-गिर्द विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों की साफ-सफाई कराई जाएगी। उन्होंने विद्युत विभाग को ताजिया मार्गों के जर्जर तारों को बदलने और लटके तारों को दुरुस्त करने को कहा। साथ ही सड़कों के गड्ढे भरने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दिए जाने की बात कही। ताजियादारों ने कई स्थानों पर नाली के बहाव की बात बताई। उन्होंने इसे ठीक करने के लिए नगर परिषद को कहा। डीएम ने शांति समिति के सदस्यों से मोहर्रम पर्व को अमन के माहौल में संपन्न कराने के लिए जागरूक रहने का आग्रह किया। उन्होंने अद्यतन जानकारी के लिए वॉट्सएप ग्रुप बनाने की भी बात कही।
पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कहा कि जिला के सभी थानों में स्थानीय शांति समिति की बैठकें की जा रही हैं। जितने भी जुलूस आयोजक हैं , वे पर्याप्त संख्या में वॉलेंटियर नियुक्त करेंगे जो पुलिस प्रशासन से कंधे से कंधा मिलाकर त्योहार को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग देंगे। उन्होंने वॉलेंटियर की सूची संबंधित थानों को उपलब्ध कराए जाने को कहा। जुलूस निर्धारित रूट से ही गुजरे , इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना है। ताजिया की ऊंचाई औसत से अधिक न हो। उन्होंने थानों में होने वाली शांति समिति की बैठकों में पिछले वर्षों के चिह्नित स्थानों के बारे में सावधानी बरतने का निर्देश दिया। शांति समिति के सदस्यों को सुरक्षा व अन्य व्यवस्था के मद्देनजर जरूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी। बदमाशों पर खास नजर रहेगी। अगर अवांछित तत्व हुल्लड़बाजी करेंगे तो अंजाम असहनीय होगा। जुलूस के लिए लाइसेंस जरूरी है। इसके लिए निर्धारित मार्ग की जानकारी पूर्व में ही कर लिया जाना चाहिए। तय मार्ग से जुलूस का विचलन न हो यह भी सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। संवेदनशील , अति संवेदनशील जगहों को चिंहित कर वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। प्रतिनियुक्त जवान तय स्थान पर ससमय मुस्तैद रहना सुनिश्चित करेंगे। श्री दयाल ने जिलावासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि मोहर्रम पर्व को मिल्लत के माहौल में संपन्न कराने में यथोचित सहयोग दें।
डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल , एडीएम रविकांत सिन्हा , डीटीओ मो.इरफान , एसडीएम सौरभ कुमार , ओएसडी नागमणि कुमार वर्मा , सिविल सर्जन डॉ.अमृत किशोर , जमुई ईओ डॉ. प्रियंका गुप्ता , झाझा ईओ डॉ.जनार्दन वर्मा , सिकंदरा ईओ अनिशा कुमारी , एसडीपीओ सतीश सुमन , झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार , डीएसपी रक्षित सुरेश प्रसाद , पीएचईडी के सहायक अभियंता ई. विकास कुमार , बीडीओ अभिनव मिश्रा , पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार , मुख्य पार्षद मो.हलीम , राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार , बीजेपी महामंत्री बृजनंदन सिंह , राजद जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव , लोजपा रामबिलास जिलाध्यक्ष जीवन सिंह , जमुई जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव शंकर साह , मो. हिफजुर्रहमान , संजय कुमार सिन्हा, राजेश कुमार, सुशील कुमार, सूर्य प्रकाश sinha, राजेन्द्र यादव,जियाउर रसूल गफ्फारी , पंकज मिश्रा समेत जिला शांति समिति के अधिकांश सदस्य बैठक में उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 06 जुलाई को मोहर्रम पर्व निर्धारित है। इस दिन लोग ताजिया निकालेंगे और अखाड़ा का आयोजन करेंगे।