शेखपुरा में भारतीय स्टेट बैंक ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रामाधीन सिंह महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर बैंक के प्रबंधक ने विशेष पहल करते हुए अपनी माँ के नाम पर एक पौधा लगाया और उपस्थित लोगों से भी अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा पर्यावरण की रक्षा करने की अपील की।कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा के प्रबंधक, कैशियर, फील्ड ऑफिसर समेत बैंक के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं रामाधीन कॉलेज के प्राचार्य, प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के कई कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम के दौरान बैंक प्रबंधक ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अनमोल धरोहर हैं। इनसे न केवल हमें स्वच्छ वायु मिलती है बल्कि यह धरती के तापमान को नियंत्रित रखने में भी मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की गंभीर चुनौती से निपटने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और हरित वातावरण मिल सके।
कॉलेज के प्राचार्य ने भी इस अवसर पर सभी को कम से कम एक-एक पौधा अवश्य लगाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल की जिम्मेदारी लेने का भरोसा दिलाया। इस तरह बैंक ने अपने स्थापना दिवस को पर्यावरण संरक्षण के नाम समर्पित कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
|
भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित।एक पेड़ मां का नाम।कार्यक्रम की हुई शुरुआत।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)