देवघर जिले के मधुपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत बड़ा नारायणपुर के खैरतांड में नारायणपुर चैंपियंस ट्रॉफी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आर०के०वारियर और आरिफ इलेवन के बीच खेला गया।टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में मधुपुर नगर परिषद की पूर्व वार्ड पार्षद शबाना परवीन,समाज सेवी श्याम,नारायणपुर के मुखिया नज़रुल सिद्दीक़ी और विशिष्ठ अतिथियों में नारायणपुर पंचायत समिति सदस्य शमीम,मो०इज़हार,मो०सद्दाम उर्फ़ लालू उपस्थित थे।
टॉस जीत कर आरिफ इलेवन ने बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया।निर्धारित 8 ओवरों में आरिफ इलेवन ने अपनी विपक्षी टीम आर०के०वारियर को 53 रनों का लक्ष्य दिया।अपनी बारी में इस लक्ष्य को आर०के०वारियर ने 4 ओवरों में ही 3 विकेट खो कर पूरा कर अपनी जीत दर्ज कराई।विजेता टीम आर०के०वारियर को मुख्य अतिथि द्वारा और उपविजेता टीम को विशिष्ठ अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस के अलावा टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सिरीज़ का पुरस्कार सोनू को और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बादल को दिया गया।मुख्य अतिथियों ने टूर्नामेंट की कमिटी के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और इतना शानदार टूर्नामेंट कराने की प्रशंसा की और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उनको जीवन में आगे बढ़ने,पढ़ने लिखने और सफल होने की शुभकामनायें दीं। मौके पर बुज़ुर्ग अभिभावकगण मो०मक़बूल,मो०इरशाद,मो०शमशेरअंसारी,मौलाना मसूद फ़ैज़ी,मौलाना रशीद फ़ैज़ी,मो०अताउल्लाह,मो०आमिर सोहैल,हबीबुल्लाह अंसारी,अख़्तर फ़ैज़ी,मो०आलमगीर अंसारी,मो०मंज़ूर,मो०रज़्ज़ाक़ शेख़, मो०शफाउल्लाह, मो०हुसैन आदि ख़ास तौर से उपस्थित थे।