जमशेदपुर जिला प्रशासन ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा प्राप्त ताजा पूर्वानुमान के मद्देनजर जिले में अगले 24 घंटों के दौरान भीषण एवं लगातार भारी वर्षा की आशंका जताई है। संभावित आपदा से जन-जीवन तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जमशेदपुर के उपायुक्त के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है कि 11 जुलाई को जिले में संचालित सभी सरकारी, निजी एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों में कक्षा 12 तक के लिए अवकाश घोषित किया जाता है।
प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया है कि वे उक्त तिथि को विद्यालय बंद रखें तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सतर्कता बरतें। साथ ही, आम नागरिकों से अपील की गई है कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरतें एवं अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। किसी भी तरह की आपात स्थिति या सहायता के लिए जिले के नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है।इस निर्णय का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है।
|
जमशेदपुर में मौसम का बदला मिजाज,सरकारी और गैर सरकारी स्कूल रहेंगे बंद।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)