जमशेदपुर में विधि व्यवस्था की स्थिति खराब ।दहशत में रहे रहे है लोग।पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगी आवाज।

*****************************
जमशेदपुर में लगातार दूसरा दिन खून की होली
****************************
*रिपोर्टर श्वेता शर्मा*
जमशेदपुर अंतर्गत बागबेड़ा हरहरगुट्टू निवासी आशीष कुमार भगत को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया उनके परिजन से बात हुई तो पूरी आप बीती हमारे टुडे बिहार झारखंड के रिपोर्टर को बताएं उनके बड़े भाई का कहना है कि साईं बाबा का पालकी निकलने में डांस के दौरान आपस कहा सुनी हुई थी कुछ लोगों के साथ फिर fake instgram आईडी बनाकर मारने की धमकी भी दी जा रहा था, परिजन साइबर क्राइम बिस्टुपुर रिपोर्ट भी दर्ज कराया थे ओर जांच की मांग भी की, जांच में कोई अपराधी नहीं पाया गया ओर किसी तरह का सबूत नहीं मिला । गोली लगने के बाद आशीष कुमार भगत को 10.30 PM में परिजनो ने TMH में सीसीयू वार्ड में भर्ती कराया । उनका कहना की TMH के डॉक्टर के दौरा आज लगभग 12 बजे उनके परिजन को स्थिति के बारे में बताया। TMH के चिकित्सा विभाग पर सवाल उठाया ओर नाराजगी जताया ।
गौरतलब हैं कि जमशेदपुर प्रशासन भी सुस्त है , लगातार दूसरी दिन गोली मारने की घटना हुई हैं जिससे प्रशंसक पे सवाल आम जनता का उठ रहा हैं बहुत तेजी से सुरक्षा प्रदान करने में क्या प्रशासन लाचार हो गई हैं या नजरअंदाज हैं ?

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें