जमुई डीएम सरकार की योजनाओं की गति जानने के लिए लगातार प्रखंड कार्यालय का कर रहे है निरीक्षण।अधिकारियों को दिया जा रहा है आवश्यक निर्देश।

*जिलाधिकारी ने किया प्रखंड कार्यालय जमुई का निरीक्षण, दिए कई आदेश*

जमुई जिलाधिकारी श्री नवीन ने पुराने गोदाम व भवनों और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें समाहरणालय अंतर्गत पुराने गोदाम/भवन का जीर्णोद्धार शामिल है। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई के निर्देश दिए l उपरांत उन्होंने जिले के सदर प्रखंड कार्यालय जमुई के निरीक्षण हेतु प्रखंड कार्यालय पहुंचे l निरीक्षण के दौरान सबसे पहले डीएम ने प्रखंड कार्यालय जमुई, बाल विकास परियोजना कार्यालय जमुई,आपूर्ति कार्यालय जमुई सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने पहले तो भवन और कार्यालय में रखी फाइलों और व्यवस्था को देखा, इसके बाद कार्यालय के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया l

बाद में प्रखंड कार्यालय की ओर से पिछले महीने से अब तक जो विकास योजनाओं पर काम किया गया, उन पर अपनी नजर डालते हुए कई मुद्दों पर आपत्ति जताते हुए निर्देश दिए l इस मौके पर प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मियों के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य मौजूद थे l इस निरीक्षण में मनरेगा, इंदिरा आवास, सहित अन्य योजनाएं शामिल थीं l मुख्यालय में जो शिकायतें मिलीं हैं, उन शिकायतों का कहां तक डिस्पोजल किया गया, इन सभी बिन्दुओं को देखा गया है l वहीं जिलाधिकारी महोदय ने कार्यालय परिसर और आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया । उन्होंने दाखिल-खारिज, परिमार्जन जैसे लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए लक्ष्य निर्धारित करने और विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिए । और कहा कि जनता के हितों से जुड़े मामलों का त्वरित और पारदर्शी ढंग से निष्पादन करें । वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुई तथा सीडीपीओ जमुई को आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमित संचालन और निरीक्षण करने का निदेश दिया lसाथ ही उन्होंने जनता से जुड़ी सेवाओं, जैसे प्रमाण पत्र जारी करना, आधार अपडेट, पेंशन योजनाओं आदि के लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को अनावश्यक देरी का सामना न करना पड़े। मौके पर सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें