डॉ अली जान हुसैन की बड़ी सफलता: अभिनव ग्रीनहाउस मॉनिटरिंग डिवाइस को डिजाइन पेटेंट
**********************************
जमशेदपुर, 14 जुलाई: भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा अभिनव ग्रीनहाउस मॉनिटरिंग (आई०टी०) डिवाइस को डिजाइन पेटेंट की मान्यता मिली है। इस डिवाइस को करीम सिटी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ अली जान हुसैन और उनकी टीम ने विकसित किया है।
प्रमुख बिंदु:
– अभिनव ग्रीनहाउस मॉनिटरिंग डिवाइस को डिजाइन पेटेंट की मान्यता मिली
– डॉ अली जान हुसैन की दूसरी अहम भागीदारी
– इससे पहले अलीजान और उनकी टीम ने इंटीग्रेवल लेजर मार्कर तैयार किया था
– इस लेजर मार्कर को यूनाइटेड किंगडम अंतरराष्ट्रीय पेटेंट प्राप्त हो चुका है
डॉ अली जान हुसैन का बयान
डॉ अली जान हुसैन ने अपनी इस उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जैसे दुनिया लगातार बढ़ते ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन की चुनौती का सामना कर रही है, ऐसे में इस डिवाइस का विकास एक महत्वपूर्ण कदम है।
सम्मान
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने डॉ अली जान हुसैन को बधाई दी और अपने कार्यालय में उन्हें सम्मानित किया।