- कांड्रा-सरायकेला रोड बनी हादसों वाली रोड ।आए दिन होती हैं घटना।जिला प्रशासन है मूकदर्शक।कांड्रा-सरायकेला रोड में खड़े हाइवा से टक्कर हुई बाइक सवार की ओर सिर में रॉड घुसने से बाइक सवार गाड़ी संख्या JH05 DN 3355 गंभीर रूप से घायल हुए ।कांड्रा-सरायकेला रोड के कोलाबिरा के पास एक दर्दनाक बाइक हादसा फ़िर से सामने आया महीना में कुछ दर्जन लोग घायल और मौत के चपेट में जरूर आते । पिछले दिनों भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब पल्सर गाड़ी से एक खड़ा हाइवा में टक्कर हुआ ओर सिर में रोड़ तक घुस गया तत्काल एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।सवाल हैं प्रशाशन से आम जनता की क्या पुलिस केवल चालान काटने के लिए होते हैं या विधि व्यवस्था के लिए भी हैं ??
|
जमशेदपुर का कई सड़क हादसा बना गवाह।ट्रैफिक नियम का नहीं हो रहा है पालन,जिला प्रशासन है मूकदर्शक।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)