*जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी खरकाई नदी वाले मार्ग की मरम्मतीकरण अविलंब कराया जाए: कांग्रेस*
जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी स्थित खड़काई नदी वाले मार्ग में जल जमाव के अभाव में आम नागरिकों सहित स्कूल के बच्चों को आवागमन में बाधा उत्पन्न होने के संदर्भ में एक ज्ञापन जुगसलाई प्रखंड कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद हैदर की अध्यक्षता में कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद के नाम प्रेषित किया गया ज्ञापन में संपूर्ण जुगसलाई में वर्षा के मद्देनजर साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, कीटनाशक का छिड़काव शुद्ध पेयजल आपूर्ति आदि समस्याओं से अवगत कराया गया साथ ही साथ कार्यपालक पदाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में कहां गया कि पूर्व में कई ऐसे सड़क निर्माण हुए जो गुणवत्ता के अभाव में खराब हो चुकी है मुख्यता पहलवान डेरा पटना कॉलोनी सड़क, होमा लाइन वहीद लेथ मशीन के पास सड़क हैं जो बनते ही खराब हो गए हैं ऐसे सड़कों को चिन्हित कर संवेदक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए सिक्योरिटी मनी को जप्त कर उसे पुनर्निर्माण कराया जाए। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के संभावित जिला अध्यक्ष के प्रत्याशी नवनीत मिश्रा, राशिद करीम, शिवराम कंसारी, मुबारक हुसैन, शेख साजिद उपस्थित हुए।