भारतीय स्वाभिमान संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना यादव का प्रधान मंत्री पर बड़ा तंज।बिहार में लगातार कार्यक्रम के नाम पर गरीब राज्य का करोड़ों खर्च का लगाया आरोप।

भारतीय स्वाभिमान संगठन का एक आवाज सब का प्रगति सब को रोजगार नौकरी चाहिए ना चोर हूं ना चौकीदार हूं साहब मैं भारत देश का बेरोजगार युवा है मीना यादव भारतीय स्वाभिमान संगठन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष मैं बिहार के युवा से अपील करती हूं डबल इंजन की सरकार उम्मीद ना करें बिहार में इनकी 11 वर्षों की सरकार चला रहे हैं ना तो नौकरी मिल ना रोजगार मिला अब आ गया है समय इनकी औकात दिखाने का बड़े-बड़े वादे मोतिहारी आ रहे हैं देश के प्रधानमंत्री चीनी मिल खुल गया है इस चीनी मिल का बना हुआ चाय पियेंगे और लोगों को भी पिलाएंगे झूठ पर झूठ बोलते जाएंगे अब इनके पास कोई विजन नहीं है डबल इंजन की सरकार इनके दो ही चीज बचा हुआ है अपना रेलवे और शिक्षा बोलेंगे हमने बंदे भारत ट्रेन दिए मास्टर सब को ट्रांसफर किया हर जगह जहां मांगे वहां पर उनकी स्थानांतरण कर दिया गया है ट्रेन के स्टॉपेज इतना दे देंगे जैसे बैलगाड़ी हर जगह रुकते जाते हैं इस तरह बिहार के लोगों को युवा मतदाता भड़काने की कोशिश किया जाएगा इसीलिए जनता को सावधान रहना है देश के प्रधानमंत्री को जितने भी कैबिनेट में मंत्री हैं वह पटना में आकर रह ले चुनाव में और प्रचार करें क्योंकिअरब रुपया खर्च हो रहा है प्रचार करने में एक युवा को हराने के लिए 20 हेलीकॉप्टर मरवाने लगा है बिहार में इसीलिए प्रधानमंत्री जी को चाहिए पटना में ही अपना कार्यालय खोलें और आपके आपके जितने भी मुख्यमंत्री हैं वह पटना में ही आकर रहने प्रचार करें चुनाव का फिर भी देश के युवा ही मुख्यमंत्री बिहार के बनेगा बरसात के पानी आते रहते हैं जाते रहते हैं इस तरह तेजस्वी जी किसी से डरने वाले नहीं है युवा नेता हैं देश के युवा ही आगे ले जाएगा बिहार को बिहार को मिला वंदे भारत ट्रेन गुजरात दिल्ली इनकी जहां-जहां सरकार है वहां फैक्ट्री का भंडार मिल रहा है जागो जागो बिहार के युवा अब समय आ गया है बिहार में बदला लेने का मेरी यात्रा जुलाई महीना से आखरी में चालू होगा युवा को जगाना है आप लोग समझते हैं की बिहार का युवा मरा हुआ मुर्दा है भरम से निकाल दीजिए इस बार युवा ही चलाएगा बिहार बिहार में ना तो शिक्षा अच्छी है ना तो हॉस्पिटल इनका ना तो कानून व्यवस्था रोज दिन बलात्कार हत्या लूट हो रहा है डबल इंजन की सरकार ना विशेष राज्य का दर्जा मिला ना ही युवा को नौकरी मिल मीना यादव भारतीय संविधान संगठन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें