जमुई डीएम श्री नवीन की अध्यक्षता मे आज दिनांक 18/07/2025 को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के निमित्त सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिला पदाधिकारी जमुई ने बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण एवं uploading की अद्यतन स्थिति के बारे में विस्तार से अवगत कराया। साथ ही अब तक Enumeration forms के uploaded एवं not uploaded की सूची एवं मृत, दोहरी प्रविष्ठि ओर स्थाई रूप से स्थानांतरित निर्वाचकों का मुद्रित सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से शेष बचे हुए निर्वाचकों की सूची को अपने स्तर से सत्यापन करने का अनुरोध किया गया और BLA के माध्यम से अहर्ता प्राप्त वैसे निर्वाचक जिनका गणना प्रपत्र अभी तक अपलोड नहीं हुआ है उनका गणना प्रपत्र संग्रहण में संबंधित BLO को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया। उक्त बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी जमुई, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जमुई, राजद जिला अध्यक्ष श्री त्रिवेणी यादव, जेडीयू जिला अध्यक्ष श्री शैलेंद्र महतो, बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री दुर्गा केशरी, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार, RLJP जिला अध्यक्ष श्री रामाधीन पासवान सीपीआई ( एम एल) लिबरेशन सचिव श्री चंद्रभूषण सिंह, सीपीएम सचिव श्री नरेश यादव आदि उपस्थित रहे
|