शेखपुरा जिले के इस्लामिया हाई स्कूल में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 100 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य एड्स के प्रति छात्रों में जागरूकता फैलाना था।यह आयोजन बिहार एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एड्स जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से किया गया था। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को एचआईवी/एड्स से संबंधित जानकारी देने के साथ ही उनके स्वास्थ्य संबंधी ज्ञान को भी परखा गया।प्रतियोगिता में 10 छात्रों का चयन किया गया, जिन्हें एक विशेष समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।प्रतियोगिता में नीतीश कुमार ने सर्वाधिक 20 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा एस.एस. वर्मा सहित चार अन्य छात्र-छात्राएं भी सफल घोषित किए गए।समारोह के दौरान शिक्षकों और अधिकारियों ने छात्रों को आगे भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
|